Breaking --- कपूरथला में फायरिंग, एक घायल, पुलिस जांच में जुटी .....
- घायल को उपचार के लिए अस्पताल में करवाया भर्ती
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में नेशनल हाईवे पर स्थित ईस्टवुड विलेज में मंगलवार देर शाम को गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली युवक की जांघ में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया गया है। थाना सदर पुलिस मामले की जांच शुरूकर दी है। इसकी पुष्टि डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने करते हुए बताया कि क्षेत्र में लगे cctv केमरे की जाँच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार देर शाम कुछ युवक ईस्टवुड विलेज में हंगामा कर रहे थे। उसी दौरान सिक्योरिटी में तैनात एक बाउंसर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर युवकों ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी।
गोली लगने से घायल युवक की पहचान संदीप वासी फगवाड़ा के रूप में हुई है। उसे तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसकी जांघ में लगी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार घटना के बाद आरोपी युवक सुखा वासी तलहन अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चहेड़ू चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस का खोल भी बरामद किया है।
इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






















No comments