ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में निर्माणाधीन कोठी को चोरों ने बनाया निशाना, लाखो का समान चोरी ...

- रसोई में लगाने के लिए रखी चिमनी, AC की पाइप, बिजली की तारे ले गए चोर, पुलिस कर रही CCTV की जाँच  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के मोहब्बत नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन कोठी को देर रात चोरो ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी करने की खबर है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टेंगो 8 की टीम ने जाँच शुरू कर दी है। PCR इंचार्ज चरणजीत खेहरा ने बताया कि चोरो की पहचान के लिए घटनास्थल के नजदीक लगे CCTV केमरो की जाँच की जा रही है।  

कोठी के मालिक अमन सेठी ने बताया कि मोहब्बत नगर में उनकी कोठी का निर्माण चल रहा है। जहाँ वह मंगलवार रात 9 बजे तक मिस्त्रिओ से काम करवा रहा था। उसके बाद वह कोठी को लॉक लगाकर चला गया। लेकिन जब सुबह वह आय तो अंदर जाकर देखा तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। प्राथमिक जाँच में AC की सभी कॉपर पाइप, रसोई में लगाने के लिए रखी चिमनी, बिजली की तारे चोरी हुई है। जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख की है। 

वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टेंगो-8 टीम ने जाँच शुरू कर दी है। और आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे है। 

No comments