कपूरथला में देर रात एक रेडीमेड शॉप में लगी आग, रेस्क्यू जारी ....
- आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
- डेढ़ घंटे से आग पर काबू पाने के लिए टीम कर रही मशक्कत
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की पुरानी सब्जी मंडी में स्थित सागर रतना मार्केट में एक रेडीमेड शॉप में रात लगभग 8:30 बजे अचानक आग लग गई। जिसमें दुकान में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
फायर ब्रिगेड से मिली सूचना अनुसार लगभग 8:30 बजे उन्हें पुरानी सब्जी मंडी में सागर रतना मार्किट में आर्मी स्कूल यूनिफार्म रेडीमेड शॉप में आग अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद फायर कर्मी कुलवंत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
हालांकि आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हो सका है। लेकिन अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।



















No comments