ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ..... पंजाब में 185 पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??

कपूरथला सब डिवीज़न DSP दीपकरण सिंह को बदल कर ACP लुधियाना किया तैनात  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      


पंजाब सरकार ने प्रदेश में लॉ एंड आर्डर बरकरार रखने और पुलिस अधिकारिओ की कार्यनिष्ठा को देखते हुए आज पुलिस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किये गए है। 

आज पंजाब पुलिस की तरफ से 185 एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों के तबादला के आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान जिन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, वह काफी समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। इनमें विजिलेंस ब्यूरो और सड़क सुरक्षा फोर्स सहित कई विंग में तैनाती की गई। 

जारी किये आदेशो में कपूरथला सब डिवीज़न DSP दीपकरण सिंह को बदल कर उन्हें ACP लुधियाना में तैनात किया गया है। और उनकी जगह पर अमृतसर से शीतल सिंह को नियुक्त किया है। 

- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...  













No comments