ब्रेकिंग न्यूज़

जरुरी सूचना ---- कपूरथला के इन क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??

लाइनो की जरुरी मुरम्मत के चलते 25 अक्तूबर शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला पॉवरकाम विभाग के शहरी सब डिवीजन नं.1 के सहायक कार्यकारी इंजीनियर नानक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्तूबर दिन शनिवार को 132 केवी सब स्टेशन कपूरथला से चलते फीडर 11 केवी आनंद अग्रवाल फीडर, 11 केवी कोटू चौंक फीडर, 11 केवी शेखूपुर फीडर की जरुरी मुरम्मत करनी है।  

इसके चलते 132 केवी सब स्टेशन कपूरथला से चलते फीडर 11 केवी आनंद अग्रवाल फीडर, 11 केवी कोटू चौंक फीडर, 11 केवी शेखूपुर फीडर 25 अक्तूबर शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगे। 

उन्होंने यह भी बताया कि इस कारण मोहल्ला अरफवाला, बकरखाना चौंक, रायका मोहल्ला, शहरियां मोहल्ला, केसरी बाग, शर्मा कालोनी, शेरगढ़ मोहल्ला, थाना सिटी, कोटू चौंक, सुल्तानपुर लोधी रोड, जैन सोलवेक्स, सिद्धू इंडस्ट्री, नैट फोल्ड, एचएस हंसपाल इंडस्ट्री, आनंद रबड़, शेखूपुर, गांव बहुई, सब्जी मंडी, नई दाना मंडी, जेजे फार्म आदि इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।  

No comments