ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में निजी नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल अमेरिकन सिटीजन की संदिघ्ध हालातो में मौत ...

- डीएमसी डॉ जसविंदर बोले, केंद्र की मंजूरी की जाँच कर होगी कार्यवाही  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के नजदीक एक निजी नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती एक अमेरिकी नागरिक की संदिघ्ध हालातो में मौत होने की खबर है। जिसकी तबियत बिगड़ने पर कपूरथला की सिविल अस्पताल भर्ती करवाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दी है। वहीँ जालंधर के डीएमसी डॉ जसविंदर ने उक्त केंद्र को बिना मंजूरी बताया है और मामले की जाँच कर कार्यवाही भी करने की बात कही है।  

मृतक युवक की पहचान अमेरिकी सिटिज़न अमरवीर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह हाल वासी अजीत नगर कपूरथला के रूप में हुई है।  

परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह उन्हें गांव पत्तड़ कलां में स्थित नशा छुड़ाओ केंद्र से सूचना मिली कि उनका बेटा उठ नहीं आ रहा है। जिस कारण वह उसे सिविल अस्पताल कपूरथला लेकर आए है। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर योगिता ने उसे मृत घोषित कर दिया है।  

बता दे कि अमरवीर सिंह करीब एक माह पहले अमेरिका से आया था और तीन दिन पहले उसके परिजन उसे नशा छुड़ाओ केंद्र में लेकर आए थे। परिजनों ने उसे नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती कराया, जिसकी आज सुबह संदिघ्द हालातो में मौत हो गई। वहीँ सूत्रों की माने तो मृतक युवक के गले पर कुछ चोट के निशान हैं।  

करतारपुर के डीएसपी नरिंदर सिंह ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दी है और बताया कि जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

वहीं दूसरी तरफ जालंधर के डिप्टी मेडिकल कमिश्नर (DMC) डॉ. जसविंदर ने बताया कि उक्त नशा छुड़ाओ केंद्र की मंजूरी की जांच की जा रही है और उक्त जांच के बाद केंद्र प्रबंधकों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। 

No comments