रोटरी क्लब ऑफ कपूरथला डाउनटाउन मानवता की सेवा में संमर्पित ....
- आर्थिक कमजोर लोगो को कंबल और चप्पलें बांटी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
रोटरी क्लब कपूरथला डाउनटाउन ने जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को समझते हुए उनकी जरूरत के अनुसार गर्म कंबल और चप्पलें उपलब्ध कराईं।
क्लब के अध्यक्ष योगेश तलवाड़ ने बताया कि मानवता की सेवा को समर्पित रोटरी क्लब आफ कपूरथला डाउनटाउन समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सहायता प्रदान करता रहा है। इस बार उन्होंने अनाज मंडी में काम करने वाले लोगों को गर्म कंबल और चप्पलें प्रदान करके यह सेवा की।
उन्होंने कहा कि ऐसे जन कल्याणकारी कार्य न केवल हमें संतुष्टि देते हैं बल्कि दूसरों को भी ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सहायक गवर्नर अविनाश शर्मा व ओमकार कालिया, जोनल कोऑर्डिनेटर सुकेश जोशी, क्लब सदस्य विकास चौहान आदि मौजूद थे।









.jpeg)











No comments