ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में देर रात एक ढाबे पर हुई फायरिंग, 3 घायल ....

- प्राथमिक जाँच में मामला पुरानी रंजिश का 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में सुलतानपुर लोधी रोड पर एक ढाबे के पर देर रात पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग होने की घटना घटी है जिसमें तीन युवक घायल भी हुए हैं जिनको उपचार के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना भुलाना इंचार्ज ASI जसविंदर पाल ने जांच शुरू कर दी है।  

घायलों की पहचान करणबीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी सैदपुर, रिंकू वासी गांव शेखूपुर और गुरबीर सिंह वासी करतारपुर के रूप में हुई है।  

सिविल अस्पताल में उपचाराधीन करणबीर सिंह ने बताया कि जब वह ढाबे पर खाना खा रहा था तो चार-पांच गाड़ियां में करीब तीन दर्जन युवक आए और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे गुरबीर सिंह को गोली लगने से वह घायल हो गया। हमलावरों ने तेजधार हथियारों से भी उन पर हमला किया। जिससे हम तीनों घायल हो गए।  

वहीँ इमरजेंसी वार्ड में तैनात ड्यूटी डॉ योगिता ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। जबकि गोली लगने से घायल गुरबीर सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया है। 

इस संबंध में थाना भुलाना इंचार्ज ASI जसविंदर पाल ने बताया कि घटना की प्राथमिक जाँच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। 

No comments