ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में डेढ़ माह पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझी, भाई ही निकला हत्यारा ....

- एक बदमाश को 20000 देने का वादा कर करवाई थी हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए दिए गलत बयान   

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

कपूरथला के गांव औजला योगी के नजदीक डेढ़ माह पहले मिले युवक के शव के मामले को सुलझाने का दावा जिला पुलिस ने किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी डी प्रभजोत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मृतक के ममेरे भाई ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। और इस काम के लिए यह बदमाश को 20000 देने का वादा भी किया था। और पुलिस को गुमराह करने के लिए दिए गलत बयान देकर FIR दर्ज करवाई थी।  

एसपीडी प्रभजोत सिंह ने बताया कि 10 सितंबर को गांव औजला जोगी के नजदीक एक युवक का कटा हुआ शव मिला था जिसकी पहचान ईमामहूसैन वासी मुकेरियां के रूप में हुई थी। इस मामले में मृतक के भाई सेफअली के बयान पर 8 आरोपिओ के खिलाफ फिर दर्ज की गई थी।  

जिसके बाद मामले की जांच करते हुए DSP सब डिवीज़न और सदर थाना की टीम ने उक्त हत्या के मामले मे मृतक के ममेरे भाई सैफअली, और मर्तक के भाई याकूबअली के साथ मिलकर एक बदमाश रणजीत सिंह वासी गांव दाबुर्जी को 20000 देने का वादा कर उससे हत्या की थी। प्राथमिक जांच में मालूम हुआ है कि मृतक मामहुसैन को समुदाय के लोगो द्वारा 50 लाख रुपए एकत्र करके देने थे। उसने सोचा कि मामहुसैन को ही मार दिया जाए तो पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  

मृतक के ममेरे भाई सैफअली ने मृतक के भाई याकूबअली के साथ मिलकर रणदीप सिंह पुत्र राजपाल सिंह वासी को हत्या के लिए कहा था और उसे हत्या के बाद ₹20000 देने की बात की गई थी तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर सड़क के किनारे शव फेक दिया था। आरोपिओ से हतय में प्रयोग किये हथियार भी बरामद कर लिए है।  

No comments