ब्रेकिंग न्यूज़

श्री विश्वकर्मा महासम्मेलन में 150 ठेकेदारो का सम्मान ....

 - बंगड़ ग्रुप की ओर से स्थानीय होटल में करवाया समारोह  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    


कपूरथला के बसंत प्लाजा में श्री सीमेंट के निर्माता बंगड़ ग्रुप की तरफ से श्री विश्वकर्मा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत समारोह में शामिल ठेकेदारों से बाबा विश्वकर्मा जी की तस्वीर के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके की गई। इसके बाद सीएंडएफ जालंधर-कपूरथला सर्वमित्र जिंदल, सुशील शर्मा, कंपनी अधिकारी आशीष त्रिपाठी व रजनीश शर्मा कंपनी की उपलब्धियों और गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया।  

समारोह में लक्की ड्रा के माध्यम से निकाले गए कूपन से समारोह में शामिल ठेकेदारों को ढेरो इनाम दिए गए जिसमे एसी, कूलर, पेडस्टल फैन और कई अन्य उपहार देकर ठेकेदारों को सम्मानित किया गया।  

सर्वमित्र जिंदल और सुशील शर्मा ने बताया कि इस समारोह में शामिल होने वाले सभी 150 ठेकेदारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कंपनी की लाभदायक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।  

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी का सीमेंट केवल घर निर्माण में ही नहीं, बल्कि सरकारी निर्माण कार्यों और कामर्शियल इमारतों में भी बड़े स्तर पर हो रहा है। जिससे पता चलता है कि कंपनी का गुणवत्ता से किसी भी तरह को कोई समझौता नहीं किया गया है। इस मौके पर विक्रम अजीत सिंह, नरिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, राहुल, गौरव शर्मा, वरिंदर सिंह, गौतम मेहमी, अमन शर्मा व ठेकेदार मौजूद थे।  

No comments