कपूरथला में पिता ने बेटे को मारा चाकू, घायल ....
- बेटे ने छाती पर लिखवा रखा था अपने माता-पिता का नाम
- एक वर्ष पहले कतर से लौटा था, अब फिर विदेश जाने के लिए पिता से मांग रहा था रुपए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में एक पिता दवारा बेटे को चाकू मार गंभीर घायल करने की खबर है। घायल को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। घायल की पहचान रमनदीप सिंह पुत्र भुपिन्द्र पाल वासी गांव खलवाड़ा के रूप में हुई है। वहीँ थाना सदर SHO किरपाल सिंह ने बताया कि घटना की सुचना मिलने पर पुलिस टीम मोके पर गौ थी। लेकिन कार्यवाही के लिए अभी तक किसी ने भी कोई बयान दर्ज नहीं करवाया है।
सिविल में उपचाराधीन घायल रमनदीप ने बताया कि वह एक वर्ष पहले कतर देश से वापिस आया था। तब से वह अपने पिता से उसके दवारा भेजे गए पांच लाख रुपए का हिसाब मांग रहा था। लेकिन उसके पिता हर बार बहाना बना देते थे। उसने बताया कि इसी बात पर बहस हो रही थी तो गुस्से में उसके पिता ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। रमनदीप ने बताया कि उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई तथा बाइक पर खुद ही सिविल अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने टांके लगा कर उसका इलाज किया।
वहीं दूसरी तरफ रमनदीप के पिता भुपिन्द्र ने बताया कि रमनदीप के सारे आरोप झूठे हैं और उसने कतर में केवल दो महीने काम किया था और काम छोड़ कर वापस आ गया था। उसने उन्हें कोई रुपए नहीं भेजे बल्कि बेटे को विदेश भेजने तथा वहां पर लाइसेंस बनाने के लिए उसने ही रुपए खर्च किए थे। भुपिन्द्र ने आरोप लगाया कि अब दोबारा विदेश जाने के लिए रमनदीप दस लाख रुपए की मांग कर रहा था। उसी वाद विवाद में रमनदीप ने भुपिन्द्र की फास्ट फूड की दुकान में रखा मीट काटने वाला चाकू उठा लिया और उन्हें मारने लगा। अपने बचाव में जब उनके बीच हाथापाई हुई तो चाकू रमनदीप को लग गया। भुपिन्द्र ने आरोप लगाया कि रमनदीप ने इस दौरान उनकी दुकान व घर में काफी तोड़फोड़ भी की। बता दे कि रमनदीप अपने माता-पिता से इतना प्यार करता था कि उसने दोनों के नाम अपनी छाती पर गुदवा रखे थे।






















No comments