कपूरथला सैनिक स्कूल में एथलेटिक मीट संपन्न ....
- 3000 मी ( सीनियर) स्पर्धा में भगत हॉउस के अक्षित रहे प्रथम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
सैनिक स्कूल की 62 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज शाम सभ्याचारक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आर्मी डिजाइन ब्यूरो (ADB) के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जेनरल सी एस मान AVSM,VSM थे।
जेनरल मान सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने आते ही सैकप स्मृति स्थल पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के दिन छात्रों ने मार्च पास्ट, एरोबिक्स डिस्प्ले, ट्रैक एंड फील्ड इवेंट, जिमनास्टिक डिस्प्ले, बैंड डिस्प्ले तथा भांगड़ा प्रदर्शन के कार्यक्रम प्रस्तुत किए । अपने समापन भाषण में विशेष अतिथि जेनरल मान ने कहा कि मेरे लिए आज यहाँ 62 वीं वार्षिक एथलेटिक मीट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना सम्मान की बात है। मेरे लिए यह अत्यंत भावुक क्षण है।
उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल कपूरथला ने मेरे जीवन की यात्रा की नींव रखी है। यह एक स्कूल नहीं है बल्कि एक ऐसी जगह है जहाँ कैडेट्स को चरित्रवान, साहसिक और कार्य के प्रति प्रतिबद्ध इंसान बनाया जाता है। यहाँ मैं आया था तब मेरे लिए शुरुआती दिन कठिन थे। प्रशिक्षण की कठिनाइयां , सुबह-सुबह की पीटी, लंबे शैक्षणिक घंटे, अनुशासन , यह सब मेरे लिए बहुत भारी पड़ रहा था। लेकिन धीरे-धीरे मैं खुद को यहाँ ढ़ाल लिया। मैंने अपनी सीमाओं को पार करना, हर गिरावट के बाद उठना और भाईचारे में ताकत ढूंढ़ना यहीं यहाँ सीखा।
यहीं चुनौतियाँ अब मेरे जीवन में व्यक्तित्व की नींव बन गई है। आज मैं अभी जहां पर खड़ा हूँ, यहीं वह ट्रैक है जहां मैं कभी दौड़ा, लड़खड़ाया और फिर उठ खड़ा हुआ था। अभी मुझे यहाँ गहरी कृतज्ञता और गर्व का एहसास हो रहा है। इस मैदान ने मेरे संघर्षों और मेरी जीत को देखा है। इस स्कूल ने मुझे सिर्फ खेलों के लिए ही नहीं बल्कि जिंदगी के लिए भी प्रशिक्षित किया है।
मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि युवा कैडेट्स से मैं यही कहना चाहता हूँ कि ``सैकेपियन” होना सिर्फ एक बैज नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है। जीवन आपको जहां भी ले जाए अनुशासन, निष्ठा और उत्कृष्टता के मूल्यों को बनाए रखने की जिम्मेदारी यहाँ से सीखें। इसलिए एनडीए जाएं और राष्ट्रभक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा करें। अपना देश अपना देश होता है और स्वदेश से बड़ा कुछ भी नहीं है। आज यहाँ एकत्रित अभिभावकों को मैं आश्वस्त करता हूँ कि आपके बच्चे सुरक्षित हाथों में हैं।
बताते दे कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ हाउस का खिताब जहाँ होल्डिंग हाउस में नलवा हाउस को मिला वहीं जूनियर हाउस में सरोजिनी हाउस को और सीनियर हाउस में भगत को मिला। सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अंश चौधरी, जूनियर वर्ग में शिवम बघेल तथा होल्डिंग हाउस में मयन भास्कर को मिला। इस प्रतियोगिता में शिक्षक स्वर्गीय एम एस बाजवा की यादगार में उनकी परिवार की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न क्षेत्रों में आये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों मयन(होल्डिंग हाउस),शिवम (लाजपत),अंश (पटेल),कृष्णा सैनी- गर्ल्स (होल्डिंग हाउस), स्मिता- गर्ल्स-VII/VIII कक्षा(सरोजिनी) और आरूषि- IX/X कक्षा (पटेल) को राशि देकर सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि के आगमन पर सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने विशेष अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया । प्रधानाचार्या ने कहा कि मुख्य अतिथि अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में आए हैं, इसके लिए हम सब उनका आभार व्यक्त करते हैं । कार्यक्रम में उप प्राचार्य कमांडर संदीप सिंह विर्क, प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल उमेश मोले, मर्चेंट नेवी के कैप्टन गुरजीत सिंह सहित अनेकों आगंतुकगण मौजूद थे। अंत में स्कूल के उप प्रधानाचार्य कमांडर संदीप सिंह विर्क ने आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
- संपन्न हुए खेलों के परिणाम –
1 - शॉटपुट (सीनियर)
प्रथम- चेतन मिश्रा (तिलक)
द्वितीय- अंश चौधरी (पटेल)
तृतीय- नवरूप सिंह (भगत)
2- 200 मी (सीनियर )
प्रथम- अंश चौधरी (पटेल)
द्वितीय - मयंक (पटेल)
तृतीय- कुणाल चिब (आजाद)
3 - 4 × 100 मी दौड़ (जूनियर )
प्रथम - शिवम, स्मरणीय,अंश, शौर्य (लाजपत)
द्वितीय - सिद्धार्थ, बीरू, दिलप्रीत, अभय(टैगोर)
तृतीय - गौरव, आदित्य, अविनाश, नीतेश (चितरंजन)
4 - 4 × 100 मीटर (सीनियर )
प्रथम- अंश, मनन,हर्षित (पटेल)
द्वितीय - बंश, अमित, आतिश, गजराज (तिलक)
तृतीय - कुणाल, जसनप्रीत, जशनदीप,अभय(आजाद)
5 - 3000 मी ( सीनियर )
प्रथम - अक्षित ( भगत)
द्वितीय - दिव्यांशु (भगत)
तृतीय - हरमनजोत (तिलक)
6 - 100 मी (होल्डिंग हाउस)
प्रथम- नमन - (नलवा)
द्वितीय- दीपेश (नलवा)
तृतीय- राजबीर (नलवा)























No comments