ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाबी सिंगर की माँ के बाद अब पिता का भी निधन...

 - पैतृक गांव में कल पार्थिव शरीर को किया जायगा सपुर्दे ए खाक 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद का भी आज निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सुबह वह बाथरूम में नहा रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उनको जालंधर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बता दे कि 17 दिन पहले सिंगर खान साब की मां परवीन बेगम का निधन हुआ था। इससे खान साब के पिता काफी सदमे में थे। खान साब कनाडा से शो रद्द कर कपूरथला लौटे और मां को सुपुर्द ए खाक किया। इस दौरान खान साब के पिता बहुत दुखी नजर आ रहे थे। पत्नी की मौत की जुदाई से उन्हें गहरा सदमा लगा था। यह भी बता दे कि 3 सप्ताह के भीतर माता-पिता की मौत से सिंगर और उनके परिवार में शोक की लहर है। 

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सिंगर खान साब के पिता को कल गांव भंडाल दोना में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। 

No comments