कपूरथला में व्यक्ति को ब्लैकमेल कर दो लाख की मांग, 5 पर FIR, 3 गिरफ्तार ....
- आरोपिओ की साथी महिला ने घर ले जाकर खींची अश्लील फोटो
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने की खबर सामने आई है। जिसमे पीड़ित की शिकायत पर थाना सुल्तानपुर लोधी में पांच आरोपिओ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, और 3 आरोपिओ को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसकी पुष्टि SHO सोनमदीप कौर ने भी करते हुए बताया कि अन्य दोनों आरोपिओ की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगल सिंह पुत्र अजीत सिंह वासी भीम कदीम ने अपनी शिकायत में बताया कि 24 सितम्बर को वह अपनी बाइक पर सुल्तानपुर शहर में अपनी कंबाइन के लिए स्पेयर पार्ट्स लेने गया था, जहां एक होटल के नजदीक तलवंडी पुल पर एक युवती (27/28 वर्ष) ने उसको रोक लिया और कहा कि मुझे पुड्डा कॉलोनी की तरफ जाना है, कृपया मुझे बाइक पर साथ ले चलो। उसने यह भी बताया की वह बीमार है।
इसपर उसने उसको अपनी बाइक के पीछे बैठा लिया तो उसने कहा कि उसे उसके घर गाँव सवाल तक छोड़ दो, फिर गांव सवाल में पानी की टंकी के पास वह अपनी बाइक से उतरने लगा तो उसने तीन युवकों और एक अन्य युवक जो सादे कपड़ों में था के अलावा एक महिला ने पीड़ित को जबरन घर के अंदर बुला लिया। अंदर जाकर पर्स भी छीन लिया, जिसमें 6000 रुपए थे।
पीड़ित में यह भी बताया कि फिर मुझे एक कमरे में पड़े तख्त पर लेटा दिया और मेरा पजामा उतार दिया और उस महिला ने खुद भी अपने कपड़े उतार दिए और युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। उस समय आरोपिओ ने मोबाइल पर उसकी फोटो भी खींचने लगे। लेकिन उसने अपना चेहरा छुपा लिया।
फिर वह दो लाख रुपए की मांग करने लगे और कहा कि अगर 02 लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसको जान से मार देंगे और अगर यदि पुलिस या किसी और को बताया तो अपनी जान से हाथ धो लूंगा। फिर मैंने आरोपिओ से कहा कि आज सिर्फ 20,000 ही दे सकता हूं जो कि अपने आढ़ती से लेक्र दूंगा। फिर उसकी बात मान कर आरोपिओ ने बाइक पर सुल्तानपुर लोधी आए और उन्हें आढ़ती से 20,000 लेकर दे दिए। उन्होंने फिर से उससे 50,000 रुपये की मांग शुरू कर दी।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवकों के नाम जसवीर सिंह पुत्र करम चंद, लव पुत्र किशन चंद, रवि पुत्र सुरिंदर पाल तीनो वासी गांव सवाल, गोबिंदा पुत्र बलदेव, वासी मुश्कवेद कपूरथला और जो लड़की उन्हें बाइक पर ले जा रही थी की पहचान अनमोल वासी गांव फरीद सराय सुल्तानपुर लोधी है।
सुल्तानपुर लोधी थाना SHO ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 5 आरोपिओ के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी लव, रवि और गोबिंदा को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments