ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बस-ट्रेक्टर ट्राली दुर्घटना में घायल बस ड्राइवर की मौत, FIR दर्ज ....

- ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने बिना इंडिकेटर दिए ट्राली मोड़ी   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के थाना सुभानपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटना मामले में घायल बस ड्राइवर की उपचार के दौरान मौत होने पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। 

जानकारी अनुसार बिक्रमजीत सिंह पुत्र सविंदर सिंह वासी मत्तेवाल गुरदासपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पंजाब रोडवेज बटाला डिपो की बस नंबर पीबी 06 एटी 2062 का कंडक्टर है। गत दिवस वह और ड्राइवर अमरजीत सिंह पुत्र जसबीर सिंह वासी गांव चंदू मझ गुरदासपुर सुबह 6.30 बजे जब दयालपुर से थोड़ा आगे पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ट्रॉली जो इंटरलॉकिंग ईंटों से भरी हुई थी ने अचानक अपना ट्रैक्टर दाहिनी तरफ मोड़ दिया।  

जिस कारण उनकी बस ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे जा टकराई। बस में बैठे कुछ यात्रियों को भी चोटें आईं। बस चालक अमरजीत सिंह को गंभीर चोटें आईं और बस के अगले हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा। अमरजीत सिंह को उसने व उसके रिश्तेदारों ने अमनदीप अस्पताल अमृतसर में भर्ती कराया। जहां बीती रात चालक अमरजीत सिंह की मौत हो गई।  

कंडक्टर ने बताया कि उन्हें पता चला कि ट्रैक्टर चालक का नाम साजनप्रीत सिंह पुत्र दलबीर सिंह वासी चोगावा अमृतसर है और ट्रैक्टर ट्रॉली का नंबर पीबी 46-बी 2407 है। यह हादसा ट्रैक्टर चालक द्वारा अचानक बिना इंडिकेटर जलाए सड़क के दाईं ओर से निकल जाने के कारण हुआ। कंडेक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। 

No comments