ब्रेकिंग न्यूज़

श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा दवारा लक्ष्मण मूर्छा लीला का मंचन ....

- सुखाएं वैध के कहने पर हनुमान जी संजीवनी बूटी लाए, जिसके बाद लक्ष्मण जी हुए जीवित  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी की तरफ से लक्ष्मण मूर्छा लीला का मंचन देवी तालाब और शालीमार बाग में दिखाई गई। आज की लीला का शुभारंभ राघव गुप्ता ने अपने के कमलों द्वारा किया गया। 

आज के मंचन में सबसे पहले प्रभु राम ने अंगद को दूत बनाकर लंका भेजा, परंतु रावण के कानों पर जू तक न सरकी तभी अंगद ने युद्ध का ऐलान कर दिया। रावण की ओर से आज पहले दिन मेघनाथ युद्ध के लिए आया और रामदल की ओर से लक्ष्मण को युद्ध के लिए भेजा।  

मेघनाथ और लक्ष्मण में घोर युद्ध हुआ पर अंत में मेघनाथ ने ब्रह्मास्त्र से लक्ष्मण को मुर्छित कर दिया। सुखाएं वैध के कहने पर हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आए और लक्ष्मण को जीवन प्रदान किया। 

इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरिंदर शर्मा मुख्य कन्वीनर राजेश सूरी, चेयरमैन कृष्ण लाल सराफ, मुख्य पैटर्न कमलजीत सिंह, महासचिव राजेंद्र वर्मा, विनय  शर्मा, वित्त सचिव एडवोकेट पुलकित सूरी, मुख्य सलाहकार विशम्बर दास, वरिष्ट उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष हरवंत भंडारी,मोती लाल पूरी,मंगल सिंह, निर्देशक पवन लूंबा,सह निर्देशक हरदीप पंडित,सचिव भूपेंद्र सिंह,मुनीश कुमार,संदीप महाजन,तनुज महाजन पैटर्न गुलशन लुंबा, बलजिंदर सिंह , कृष्ण दत्त शर्मा उपस्थित थे। 

No comments