कपूरथला में बाइक चोरी का CCTV वीडियो ...
- पुरानी दाना मंडी में चोर अपनी बाइक खड़ी कर अन्य बाइक ले गया
- कुछ देर बाद पैदल आकर अपनी बाइक भी ले गया चोर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की पुरानी दाना मंडी में बाइक चोरी करने की घटना घटी है। जिसकी CCTV वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें बाइक चोर अपनी बाइक पर आया और दूसरी अन्य बाइक का लॉक खोल ले जाता दिख रहा है। जबकि 10 मिनट बाद वह पैदल फिर से आया और अपंनी बाइक भी ले गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना सिटी पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि सिटी थाना SHO अमनदीप ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित चंदन पुत्र गणेश वासी नजदीक SSK फैक्ट्री ने बताया कि वह दाना मंडी में एक दफ्तर में काम करता है। गत दिवस वह अपने काम पर प्लेटिना बाइक (PB-09-AK-2461) पर आया और दफ्तर के बाहर बाइक खड़ी कर दी .जब शाम को घर जाने लगा तो देखा उसकी बाइक दफ्तर के बाहर नहीं थी।
जिसके बाद उसने नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो मालूम हुआ कई 2.50 बजे एक युवक बाइक पर आया और उसने अपनी बाइक वही खड़ी कर दी और मेरी बाइक का लॉक खोल कर चोरी कर ले गया ,घटना के कुछ देर बाद उक्त बाइक चोर फिर से पैदल घटना स्थल पर आया और अपनी बाइक भी उठा कर ले गया।
सिटी थाना SHO अमनदीप ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद और वायरल CCTV वीडियो के आधार पर आरोपी बाइक चोर की पहचान के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। और जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।
No comments