ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने लूट करने वाले 2 आरोपी किए गिरफ्तार.....

- घटना में उपयोग किया दातर, खिलौना पिस्तौल, 34000 नकदी और एक्टिवा बरामद  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में दो दिन पहले हुई लूट की घटना के आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। इस का दावा SP फगवाड़ा माधवी शर्मा ने करते हुए बताया कि आरोपियों से घटना में उपयोग किए जाने वाला दातर, खिलौना पिस्तौल, 34000 नकदी और एक्टिवा भी बरामद कर लिया हैं। 

SP माधवी शर्मा ने बताया कि 13 अक्टूबर को महेंद्र राम पुत्र रतन चंद वासी नवां पिंड निहालगढ़ से 60,000 रुपये लूटने की घटना घटी थी। पीड़ित पंजाब ग्रामीण बैंक गाँव जगतपुर जट्टां से 60,000 रुपये निकालवा कर एक बैग में डालकर साइकिल पर अपने गाँव निहालगढ़ जा रहा था। तभी गाँव के बाहरी क्षेत्र में एक्टिवा (PB-08-FM-8465) पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उसे रोक लिया और रिवाल्वर दिखा धमकाते हुए उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया था। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सतनामपुरा में FIR दर्ज कर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी थी।  

एसपी ने यह भी बताया कि इस मामले में DSP भारत भूषण की टीम ने लूट के आरोपिओ की पहचान कर काबू कर लिया, जिनकी पहचान हरप्रीत उर्फ ​​पीता पुत्र मदन लाल और अजय कुमार पुत्र भारसी मंडल दोनों वासी गाँव पासला, थाना नूरमहल के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार के कब्जे से लूट की रकम में से 34,000 रुपये, एक खिलौना पिस्तौल, एक लोहे की दातर और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा बरामद कर लिया है।  

उन्होंने बताया कि हरप्रीत उर्फ पीता पर पहले भी थाना फिल्लौर में एक मामला दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। जिस दौरान पूछताछ में और भी कई सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है। 

No comments