OPS बहाली के लिए 25 नवंबर को जुड़ेंगे रेल कर्मचारी --अखिलेश पांडे
- IREF वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय मीटिंग में लिए अहम फैसले
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय मीटिंग का हरकिशन सिंह सुरजीत भवन, दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष साथी अखिलेश पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें त्योहारों के मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया।
मीटिंग के बाद प्रेस बयान जारी करते हुए अखिलेश पांडे अध्यक्ष तथा सर्वजीत सिंह, महासचिव, IREF ने बताया कि 25 नवंबर 2025 को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) द्वारा दिल्ली में होने वाली महारैली में इस बार रेलवे के लाखों कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि महारैली में शामिल होने के लिए भारतीय रेलवे में कार्यरत सभी कैटिगिरिकल संगठनों से संपर्क किया जाएगा।
भारतीय रेलवे में हाल ही में हुए यूनियन मानता के चुनाव में इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन ने संघर्ष के दम पर तीसरे विकल्प के रूप में कर्मचारियों में अपनी पहचान बनाई है। इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन नॉर्थ ईस्ट रेलवे0(NER) गोरखपुर, ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) हाजीपुर तथा एक उत्पादन यूनिट रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में अकेले मान्यता में आई है। दो ज़ोन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) बिलासपुर, वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) जबलपुर में दूसरे स्थान पर रही है और अन्य ज़ोनों में फेडरेशन से संबंधित यूनियनों ने अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज करवाई है। इन बदले हुए हालातो में इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन के बैनर तले 25 नवंबर की पेंशन महा रैली में रेलवे कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
साथी अखिलेश पांडे व साथी सर्वजीत सिंह ने आगे बताया कि रेलवे में हो रही अंधाधुंध ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, निजीकरण, तथा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही कार्य प्रस्थितियों में सुधार करवाने, रेलवे में खाली पड़े लाखों पदों को तुरंत भरवाने, 8वें वेतन आयोग के शीघ्र गठन, रेलवे कर्मचारियों को मिलने वाले सुरक्षा उपकरणों की अच्छी गुणवत्ता को सुनिश्चित करवाने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर अगले तीन महीनों में ज़ोन, डिवीजन, ब्रांच स्तर पर जन जागरण अभियान चलाकर संघर्ष को गति देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया की 8वें वेतन आयोग को इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन की ओर से सुझाव देने के लिए एक कमेटी के गठन करने का निर्णय लिया गया।
मीटिंग में साथी राजीव डिमरी, महासचिव ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल फॉर ट्रेड यूनियनस एवं सम्मानित अध्यक्ष इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन विशेष रूप में उपस्थित रहे। मीटिंग में श्री जमेरदीन संगठन सचिव, अमरीक सिंह, संतोष पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री कृष्ण कुमार कोषाध्यक्ष, मृत्युंजय कुमार, दुर्गेश पांडे एडिशनल सेक्रेटरी, सुशील कुमार सिंह संयुक्त सचिव, बी आर सिंह एडवाइजर, प्रदीप कुमार यादव, नरेंद्र पाल, संजीव सक्सेना, मनीष हरिनंदन, रत्न चंद सहायक सचिव तथा अन्य सेंट्रल वर्किंग कमेटी के मेंबर शामिल रहे।






















No comments