ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला निगम को त्योहारो को ध्यान में रखते हुए नए फायर टेंडर वाहन मिले ....

- अब तंग गलियों या संकुचित इलाकों में भी आसानी से पहुंचा जा सकेगा  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

दिवाली और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम कपूरथला को नए आधुनिक अग्निशमन वाहन प्रदान किए गए हैं। इनमें मिनी फायर टेंडर, टाटा योद्धा फायर टेंडर और अन्य आवश्यक अग्निशमन उपकरण शामिल हैं।  

अनुपम कलेर कमिश्नर ने बताया कि इन वाहनों के मिलने से शहर के भीतरी हिस्सों में किसी भी अनचाही अग्नि घटना पर अब तेजी से काबू पाया जा सकेगा। नए वाहनों से फायर ब्रिगेड विभाग की क्षमता और बढ़ेगी, जिससे तंग गलियों या संकुचित इलाकों में भी आसानी से पहुंचा जा सकेगा।  

कमिश्नर अनुपम कलेर ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान आग लगने की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए नगर निगम द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि फायर डिपार्टमेंट के स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं और सभी उपकरणों की जांच भी कर ली गई है।  

उन्होंने बताया कि नए वाहनों के आने से न केवल फायर ब्रिगेड की ताकत बढ़ेगी, बल्कि शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत होगा। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान आग से संबंधित सुरक्षा नियमों का अवश्य पालन करें।  

No comments