ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में विदेशी युवती पर साइबर ठगी की FIR दर्ज ....

- युवती के बैंक खाते से संबंधित देश के विभिन्न प्रदेशो में ऑनलाइन ठगी की 14 शिकायते दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में एक विदेशी युवती दवारा साइबर ठगी करने की खबर है। जिसमे मुखबिर और एक इनपुट के आधार पर उक्त विदेशी युवती के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सब डिवीज़न फगवाड़ा में स्थानीय केनरा बैंक में खाता खुलवाकर ऑनलाइल ठगी की रकम को बड़े स्तर पर ट्रांसफर करती थी। जबकि इस साइबर ठगी में युवती के साथ कई लोगो के शामिल होने का शक हैं। 

वहीँ नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) से मिले इनपुट के बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी भी इस मामले में खुलकर कुछ बताने से बच रहे है। 

कपूरथला के थाना साइबर क्राइम में दर्ज FIR में इंचार्ज अमनदीप कौर को किसी मुखबिर खास ने सूचना दी कि फगवाड़ा में जिम्बावे मूल की एक युवती डिजर्व गवेत्सायी वासी 3946, एसकोट एक्सटेंशन, गवेरू, जिंबावबे हाल वासी ब्लाक-सी रॉयल स्टे 2 पीजी, लॉ गेट महेड़ फगवाड़ा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी कर रही है और केनरा बैंक की शाखा शुगर मिल चौक के अपने बैंक खाते में काफी बड़ी रकम ट्रांसफर करवा चुकी है   

इसने अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसे कई खाते खुलवाए हुए हैं। इस पर थाना साइबर क्राइम की पुलिस रेड की तो वहां कोई नहीं मिला, लेकिन उक्त युवती के बैंक खाता को जब एनसीआरपी पोर्टल में डालकर जांच की तो इस खातां नंबर से संबंधित देश के विभिन्न प्रदेशो में 14 शिकायते ऑनलाइन ठगी संबंधी दर्ज पाई गईं। जिसके आधार थाना साइबर क्राइम में उक्त विदेशी युवती के खिलाफ FIR दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।  

SSP के अनुसार पुलिस टीम को जब NCRP से एक लीड मिली, तो थाना साइबर क्राइम पुलिस ने जांच शुरू कर दी। यह एक पूरा गिरोह है, जिसमें कई लोगो के शामिल होने की अंदेशा हैं। दर्ज की गई FIR में आरोपी युवती के अलावा कुछ अज्ञात को भी शामिल किया है। जिनके बारे में पुलिस जाँच कर रही है। 

No comments