ब्रेकिंग न्यूज़

DC कपूरथला के आदेश -- अगले 2 दिन जिले के 12 स्कूल रहेंगे बंद ....?

- सरकार से मिली हिदायतों और विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर जारी किये आदेश    

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब सरकार द्वारा जारी किए निर्देशों के अनुसार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली रिपोर्ट्स के मध्यनजर कपूरथला जिले के 12 सरकारी स्कूलों को 15 तथा 16 सितंबर को बंद रखने के आदेश DC अमित कुमार पांचाल ने जारी किए हैं। यह आदेश छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए DC ने जारी किए हैं। 

DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि बाढ़ के हालातो के चलते पंजाब सरकार के जारी निर्देशों और स्कूली बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए सरकारी हाई स्कूल गांव बाउपुर जदीद, गांव मंड इंदरपुर, गांव चकोकी, गांव हुसैनपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल गांव कम्मेवाल, गांव आहली खुर्द, गांव बाऊपुर, गांव मुल्लाकलां, गांव रणधीरपुर, गांव मंड सरदार साहब वाला,गांव पकड़ा तथा मुक्तरामवाला में 15 सितंबर तथा 16 सितंबर को छुट्टी रहेगी।  

यह आदेश शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को जारी किए गए हैं। उन्होंने आदेशो में यह भी कहा कि सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करते हुए स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को प्रमुखता देते हुए सुनिश्चित किये जाये। और कोई भी लापरवाही ना बरती जाए। 

No comments