पंजाब में महिला DSP से बदसलूकी, बाल पकड़ने का आरोप ..
- DSP बोली, सभी पर करवाऊंगी कार्यवाही
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब के नाभा क्षेत्र में आज एक महिला DSP से प्रदर्शन कर रहे किसानों का विवाद हो गया। DSP मनदीप कौर के दफ्तर के बाहर किसानों ने शंभू मोर्चे के समय किसान आंदोलन में खोई हुई ट्रालियों के मामले में धरना लगाया हुआ था। DSP ने किसानों से कहा था कि एक ही रास्ता है यहीं से सभी लोगों ने आना-जाना है वह यह रास्ता बंद न करे।
DSP के अनुसार किसानों ने आश्वासन भी दिया था कि वह रास्ता नहीं रोकेंगे वह एक अलग जगह पर प्रोटेस्ट करेंगे। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने रास्ता रोकर कर धरना देना शुरू कर दिया। उनसे जब वह बातचीत करने गई तो इस दौरान उन्होंने उनका जूड़ा खींचा (बाल खींचे) है।
डीएसपी ने एक मिडिया हाउस को बताया कि किसान आंदोलन के समय किसानों की ट्रालियों के कुछ पाट्र्स नाभा में मिले थे। किसानों ने इस संबंधी शिकायत भी दर्ज करवाई थी। किसानों की मांग थी कि मौजूदा पार्षद के मामला दर्ज किया जाए क्योंकि उसकी दुकान से ट्रालियों के पार्टस मिले थे। डीएसपी ने कहा कि उन्हें अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर दिया गया है।
लगभग 7 दिन बाद एक और ट्राली सदर इलाका नाभा में मिली। उस मामले में अब किसान कह रहे है कि वह ट्राली अमृतसर इलाके की है। इस मामले में भी उसपर ही FIR दर्ज की जाए। किसानों से कहा था कि आप शिकायत दर्ज करवाए। जांच के बाद यदि आरोपी पाया गया तो मामला दर्ज कर दिया जाएगा। वहीँ पार्षद पर इस मामले में भी एफआईआर दर्ज हो गई।
वहीँ पार्षद ने इसमें जमानत कोर्ट से ले ली। अब किसान कह रहे है कि उसको गिरफ्तार करो जबकि पार्षद ने पुलिस की जांच ज्वाइन कर ली है। लेकिन किसान उसकी गिरफ्तारी पर अड़े रहे और धरना लगा दिया। आज जब DSP जेल में किसी काम से जाने लगी तो इन लोगों ने गाड़ी निकलने नहीं दी। इनसे जब बातचीत की तो इन लोगों ने गुस्से में आकर उनका जूड़ा खींचा।
और उनकी वर्दी खींची और गलत व्यवहार भी किया। डीएसपी मनदीर कौर ने कहा कि धरना देने वाले किसानों के भेष में गुंडे इकट्ठे हुए है। इन लोगों पर मैं खुद कार्रवाई करवाउंगी।
No comments