कपूरथला के बाढ़ प्रभावित खेतों से गाद-रेत हटाने का अभियान शुरू .....
- संत सीचेवाल की अगुवाई में 25 से अधिक ट्रैक्टर उतरे मैदान में, बाऊपुर मंड क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित किसानो की मदद में जुटे नौजवान
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में बाढ़ से तबाह हुए बाऊपुर मंड इलाके में किसानों के खेतों को फिर से खेती योग्य बनाने के लिए गाद और रेत हटाने का काम शुरू हो गया है। सोमवार को राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर इस बड़े अभियान की शुरुआत की। इस दौरान 25 से अधिक ट्रैक्टर खेतों में उतरे।
छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की 2 से 5 एकड़ तक की ज़मीन बाढ़ में तबाह हो चुकी है। खेतों में मोटी परत में जमी गाद और रेत हटाने के लिए दूर-दराज़ से नौजवान भी मदद को पहुंचे हैं। इनमें 10 ट्रैक्टर पटियाला ज़िले के नाभा के रामगढ़ गांव से, 4 रहीमपुर (जालंधर) से और 4 जसवीर सिंह नामक नौजवान अपने साथ लेकर आया। बाकी ट्रैक्टर आसपास के गांवों से जुटाए गए हैं।
खेतों से निकाली जा रही रेत का उपयोग टूटे हुए बांधों को मजबूत करने में किया जा रहा है। 32 किलोमीटर लंबे अस्थायी बांध के 8 हिस्से बाढ़ के दौरान टूट गए थे, जिससे 17 गांवों की हजारों एकड़ फसल नष्ट हो गई थी। संगतों की मदद से पहला पाड़ 20 सितम्बर को बांधा जा चुका है और शेष 7 पाड़ की बांधने का काम जल्द शुरू होगा।
संत सीचेवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमेशा मुसीबत की घड़ी में एक-दूसरे का हाथ थामा है और इस बार भी वही परंपरा निभाई जा रही है।
No comments