कपूरथला CIA ने 2 बाइकसवार नशा तस्कर किए काबू ,180 ग्राम हेरोइन बरामद ...
- माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का मिला पुलिस रिमांड
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला CIA स्टाफ की टीम ने आपराधिक तत्वों की तलाश में गश्त के दौरान कांजली के नजदीक दो बाइक सवार नशा तस्करो को काबू किया है। जिनके पास से 180 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI केवल सिंह ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपिओ के खिलाफ थाना कोतवाली में FIR दर्ज कर ली है। और माननीय अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ के ASI केवल सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित कांजली के नजदीक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जब वह कांजली पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे तो सुभानपुर की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार पुलिस की गाड़ी देखकर घबरा गए और पीछे मुड़ने की कोशिश में उनकी बाइक स्लिप हो गई। पुलिस पार्टी ने दोनों बाइक सवारों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 180 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
ASI केवल सिंह ने यह भी बताया कि आरोपियों की पहचान दिलशाद सिंह पुत्र लखविंदर सिंह वासी घरिंडा हालवासी फतेहगढ़ चूड़ियां अजनाला तथा जग्गा मसीह वासी गांव जाफरपुर अजनाला के रूप में हुई है। दोनों आरोपिओ के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
No comments