Breaking --- कपूरथला में साइबर क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई .....
- एक होटल मैं छापेमारी कर साइबर धोखाधड़ी का गैंग किया काबू, 38 पर FIR दर्जो
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला साइबर क्राइम की टीम तथा सबडिवीजन फगवाड़ा की पुलिस टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए देर रात पलाही रोड पर एक होटल में छापेमारी कर साइबर धोखाधड़ी से जुड़े गेंग का भंडाफोड़ किया है। और 38 आरोपिओ को राउंडअप कर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है। राउंडअप किए गए आरोपियों में कई प्रदेशों के लोग भी शामिल है।
इसकी पुष्टि साइबर DSP दलजीत सिंह और फगवाडा DSP भारत भूषण ने की है। उन्होंने बतया कि आरोपिओ से 40 लैपटॉप, 67 मोबाइल फोन और 10 लाख रुपये नकद बरामद किए है। सभी आरोपियों को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, डीएसपी भारत भूषण और साइबर सेल कपूरथला की इंस्पेक्टर अमनदीप कौर के नेतृत्व में फगवाड़ा पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कपूरथला और फगवाड़ा सिटी पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी के दौरान 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 40 लैपटॉप, 67 मोबाइल फोन और 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा साइबर थाना में दर्ज की गई FIR के अनुसार साइबर टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरिंदर सिंह उर्फ साबी टोहरी पुत्र दर्शन सिंह ने दी ताज विलास होटल को लीज पर लिया हुआ है। और होटल की पहली मंजिल पर गैर कानूनी तरीके से कॉल सेंटर चला रहा है। उसने इस कॉल सेंटर को चलाने के लिए जसप्रीत सिंह, साजन मदान तथा वरुण सभी वासी पटेल नगर दिल्ली को बतौर मैनेजर रखा हुआ है। जो कि कॉल सेंटर में कंप्यूटर लैपटॉप की मदद से अनजान लोगों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हैक कर साइबर ठगी करते हैं।
मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार साइबर टीम तथा फगवाड़ा पुलिस की टीम ने उक्त होटल में छापेमारी की तो वहां पहली मंजिल पर में गेट से अंदर तीन लड़के मौजूद थे। और होटल में छापेमारी के दौरान देखा गया कि वहां मौजूद संदिघ्ध अनजान लोगों से ठगी करने का काम करते हैं। पुलिस टीम को उनके पास से 40 लैपटॉप, 67 मोबाइल फोन और 10 लाख रुपये नकद बरामद हुए है।
डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने बताया कि मुख्य आरोपी अमरिंदर सिंह जिसने होटल लीज पर लिया हुआ था वह भाजपा से जुड़ा हुआ है। राउंडअप किए गए आरोपियों में पंजाब सहित मेघालय, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू एंड कश्मीर, नागालैंड, झारखंड, गुजरात और हरियाणा के आरोपी भी शामिल है।
आरोपियों में की पहचान मुख्य आरोपी अमरिंदर सिंह वासी फगवाड़ा, जसप्रीत सिंह वासी दिल्ली, साजन मदान वासी दिल्ली, वरुण वासी दिल्ली, सौरव वासी उत्तराखंड, राजकुमार यादव वासी गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश, बृजेश वासी गुड़गांव, अजहरुद्दीन वासी बदायूं उत्तर प्रदेश, विकासातो अछूमि वासी नागालैंड, मिराज वासी वेस्ट बंगाल, सुमित वासी गाजियाबाद, अमित कुमार वासी दिल्ली, सौरव वासी फरीदाबाद, भरत शर्मा वासी न्यू दिल्ली, आनंद वासी वेस्ट दिल्ली, रवनीत सिंह वासी दिल्ली, पारस मल्होत्रा वासी लुधियाना, मैक्सकैरिज जुलई वासी मेघालय, अंकित कुमार वासी झारखंड, उज्जवल वासी शाहदरा दिल्ली, दीपक वासी गुड़गांव, फैजान भट्ट अनंतनाग जे&के, मेहराज खान महाराष्ट्र, प्रवीण वासी उत्तराखंड, प्रतीक वासी उत्तराखंड, आकाश आनंद वासी उत्तराखंड, दुष्यंत वासी दिल्ली, आकाश भारती वासी झारखंड, अंशुल वासी उत्तराखंड, सुमांजलि लोहार वासी उड़ीसा, सुनैना वासी दिल्ली, तनु ठाकुर वासी उत्तराखंड, सुशांत सिंह वासी दिल्ली, सिमरन जहांगीर वासी श्रीनगर, सिद्धांत कुमार वासी उत्तराखंड, करण पांडे वासी गुजरात और तनु ठाकुर वासी उत्तराखंड के रूप में हुई है।
No comments