ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला SSP कोठी के पास महिला से चैन झपटने वाला काबू, सुनार भी नामजद ....

- महिला से छीनी हुई चैन सस्ते भाव में सुनार को बेची  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में SSP कोठी के नजदीक 4 सितम्बर को एक रिटायर्ड महिला कर्मचारी से दो बाइक सवार झपटमारो दवारा सोने चैन छीनने के मामले में एक झपटमार को पुलिस ने काबू किया है। और चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार को भी FIR में नामजद किया है। हालाँकि अभी दूसरा बाइक सवार लुटेरा फरार है। पुलिस काबू किये आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

इसकी पुष्टि करते हुए SHO अमनदीप नाहर ने बताया कि छपटमार आरोपी मनदीप कुमार पुत्र अवतार सिंह वासी गांव औजला जोगी को काबू किया है। जबकि उसके साथी लुटेरे की तलाश की जारही है। काबू लुटेरे मनदीप की निशानदेही पर चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार जॉनी महाजन को भी FIR में नामजद कर उसकी गिरफ़्तारी के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ में कई मामले हल होने के आसार है।  

बता दे कि पीड़ित रिटायर्ड महिला कर्मी अंजू बाला वासी अजीत नगर 4 सितम्बर को अपने पति सुरिंदर कुमार के साथ स्कूटी पर एक निजी अस्पताल में किसी परिचित का हाल जानने के लिए जा रही थी। जब वह मॉल रोड से कमरा बाग से होते हुए एसएसपी कोठी की तरफ जा रहे थे तो पीछे से आये दो बाइक सवार युवको ने अपनी बाइक को महिला की स्कूटी के बराबर लाकर बाइक के पीछे बैठे युवक ने उसके गले में पहनी सोने की चेन झपट ली और SSP कोठी चौंक से होते हुए कॉलेज की तरफ फरार हो गए। उस समय उन्होंने बाइक सवार लुटेरों का कालेज रोड तक पीछा भी किया और शोर भी मचाया। लेकिन वह हाथ नहीं आए।  

पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी। ओर SHO अमनदीप नाहर के अनुसार CCTV के आधार पर बाइक के नंबर आधार पर आरोपिओ की पहचान कर झपटमार को काबू कर लिया है। और उसकी निशानदेही पर चोरी का सोना खरीदने वाले सुनार जॉनी महाजन को भी FIR में नामजद किया है। 

No comments