ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking --- कपूरथला में मेट्रेस फैक्ट्री में लगी आग, 2 घंटे से रेस्क्यू जारी ....

 - फायर ब्रिगेड की टीम 3 गाड़ियों सहित आग बुझाने का कर रही प्रयास 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के जालंधर रोड पर गांव नूरपुर दोनों में स्थित एक मेट्रेस फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई। जिसमें फैक्ट्री में पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालाँकि आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हुआ है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है। 

फायर ऑफिस से मिली जानकारी अनुसार 2 घंटे से 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों सहित 10 लोगों की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। 

फायर बिर्गेड से मिली जानकारी अनुसार सुबह 8:25 पर सूचना मिली कि गांव नूरपुर दोना में स्थित एक गद्दे (मेट्रेस) फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है। सूचना के तुरंत बाद 8.26 बजे फायर अफसर गुरप्रीत सिंह की टीम मौके पर पहुंच गई, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हो सका है।  

समाचार लिखे जाने तक 3 फायर गाड़ियां घटना स्थल पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। दो गाड़िया कपूरथला और एक करतारपुर से गाड़ी आई हुई है। एक इस घटना में मेट्रेस फैक्ट्री का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। फिलहाल आग लगने का कारण मालूम नहीं हुआ है। अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। 

No comments