ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में मेट्रेस फैक्ट्री में आग मामले में बड़ा अपडेट ... ??

- 5 घण्टे से रेस्क्यू जारी, आग लगने से पहले फैक्ट्री में पहुंचे कर्मी के आग में फसे होने की आशंका   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के जालंधर रोड पर गांव नूरपुर दोनों में स्थित एक मेट्रेस फैक्ट्री में आग लगने के मामले में जहाँ 5 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीँ एक कर्मी के आग में फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है। कर्मी के परिजनों ने मौके पर पहुँच यह दावा किया है कि वह 8 बजे फैक्ट्री में चला गया था। और गेट के रजिस्टर में भी उसकी हाजरी लगी हुई है।   

बता दे कि इस आग की घटना में फैक्ट्री में पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम दवारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक 8 से 10 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की उपयोग हो चुकी है। जिसमे कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, रेल कोच फैक्ट्री, करतारपुर तथा जालंधर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई है। 

वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद SDM इर्विन कौर भी मौके पर पहुंची है। डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में 9 बजे काम शुरू होता था। लेकिन कर्मचारियों के आने से पहले ही लगभग 8:15 बजे अचानक आग लगने की घटना घट गई। उस समय फैक्ट्री में सिर्फ 7- 8 लोग थे। जो सुरक्षित बाहर आ चुके हैं। दूसरी तरफ जिस कर्मचारी अश्वनी कुमार पुत्र अमरजीत सिंह वासी बिशनपुर जट्टां के फैक्ट्री में फंसे होने की आशंका जताई गई है उसे भी वेरिफाई किया जा रहा है। लेकिन उसके कुछ साथी यह भी बता रहे हैं कि वह सुरक्षित बाहर आ चुका है। लेकिन घटनास्थल पर मेजूद नहीं है।     

फायर बिर्गेड से मिली जानकारी अनुसार सुबह 8:25 पर सूचना मिली कि गांव नूरपुर दोना में स्थित एक गद्दे (मेट्रेस) फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है। सूचना के तुरंत बाद 8.26 बजे फायर अफसर गुरप्रीत सिंह की टीम मौके पर पहुंच गई, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हो सका है। इस घटना में मेट्रेस फैक्ट्री का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।  

No comments