ब्रेकिंग न्यूज़

उज्जवला योजना के अन्तर्गत रसोई गैस कनैक्शन लेने के लिये संपर्क करें जरूरतमंद परिवार -- खोसला

- GST सुधार को बताया आर्थिक विकास में मील का पत्थर  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

वरिष्ठ भाजपा नेता और शहर के पूर्व मेयर अरुण खोसला ने नवरात्रों एवं दीवाली के उपहार स्वरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा GST सुधार को देश के आर्थिक विकास में मील का पत्थर बताया है।   

उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. की 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत दरें खत्म होने से माचिस की डिबिया से लेकर महंगी कारें तक बहुत सस्ती हो गई हैं। 28 प्रतिशत वसूली जाने वाली दर में जहां 10 प्रतिशत कटौती हो गई है वहीं घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर भी जी.एस.टी. 12 प्रतिशत से कम होकर मात्र पांच प्रतिशत रह गया है। 

खोसला ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के इस कदम से न केवल गरीब और मध्य वर्ग के लोगों को बहुत राहत मिली है, बल्कि व्यापारी वर्ग को भी बहुत लाभ हुआ है। इस तरह के चमत्कार केवल भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं।  

उन्होंने सभी से पुरजोर अपील कर कहा कि वे विदेशी वस्तुओं का मोह त्याग कर स्वदेशी को अपनायें ताकि भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य सभी के सहयोग से जल्दी पूरा किया जा सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीवाली का एक उपहार देते हुए उज्जवला योजना को फिर से शुरु कर दिया है। अत: जो भी जरूरतमंद परिवार इस योजना के अन्तर्गत मुफ्त रसोई गैस कनैक्शन लेना चाहते हैं वे परिवार के मुखिया की तीन पासपोर्ट साईज फोटो एवं सभी परिवारिक सदस्यों के आधार कार्ड के साथ कटैहरा चौक स्थित उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।  

No comments