पंजाब में स्कूल खुलते ही बड़ा हादसा --- निजी स्कूल बस नाले में गिरी ....
- छात्र सुरक्षित, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन और बस चालक की लापरवाही पर जताया गुस्सा
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब में स्कूल के खुलते ही एक निजी स्कूल बस के नाले में गिरने का बड़ा हादसा हुआ है। यह घटना पटियाला के नाभा में हुई है। सुबह एक निजी स्कूल की बस अचानक फिसलकर नाले में जा गिरी। बस में करीब 20 छात्र थे, जो स्कूल जा रहे थे।
वहीँ इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हालांकि कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिनका तुरंत इलाज किया गया। जानकारी अनुसार हादसा नाभा के निजी स्कूल बस सुबह बच्चों को लेकर गांव ककराला-दुल्लदी मार्ग से स्कूल की ओर आ रही थी। इसी दौरान सामने से एक अन्य वाहन आने पर ड्राइवर ने बस को किनारे करने की कोशिश की, लेकिन बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
वहीँ घटना की सूचना मिलते ही कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। और अपने बच्चों को सुरक्षित देख उन्होंने राहत महसूस की। हालाँकि कुछ अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन और बस चालक की लापरवाही पर गुस्सा भी जताया।लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्राइवेट स्कूल बसों की नियमित जांच हो और सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।



















No comments