श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा दवारा दशहरा की तैयारियां शुरू ......
- तैयारिओं के लिए आयोजित बैठक में सदस्यों ने लिए अहम् फैसले
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी देवी तालाब की ओर से दशहरा के पावन त्यौहार की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसके तहत सभा के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे विचार विमर्श के बाद कई अहम फेलसे लिए गए।
बता दे कि भारी बारिश के बावजूद सभा के सदस्य गण और कलाकार दिन-रात इस त्यौहार को मनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बेशक देवी तालाब का खुला मैदान इस समय पानी से भरा हुआ है लेकिन कार्यकर्ता किसी भी तरह से परेशान नहीं है उनका हौसला आज भी बुलंद है।
सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा और मुख्य कन्वीनर राजेश सूरी ने बताया कि सभा का मंतव्य है कपूरथला शहर की जनता को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला व दशहरा अच्छी ढंग से दिखाया जा सके। सभा के निर्देशक पवन लूंबा इस समय रोजाना रात्रि 8:30 बजे से 11:00 बजे तक सभी कलाकारों को रिहर्सल करवा रहे हैं।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात की शोभायात्रा 26 सितंबर को निकाली जाएगी। और 21 सितंबर रविवार को साय 4 बजे सूर्यवंशी झंडे की शोभा यात्रा पंच मंदिर से शुरू होकर देवी तालाब में समाप्त होगी।



















No comments