ब्रेकिंग न्यूज़

श्री देवी तालाब में राक्षस-वध और सीता स्वयंवर का मंचन ...

- ऋषि विश्वामित्र, राम और लक्ष्मण को लेकर गए जनकपुरी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी की ओर से आज की लीला राक्षस वध और सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया आज की लीला का शुभारंभ चार्टर्ड अकाउंटेंट गुरप्रीत सिंह मान ने अपने कर कमलों द्वारा किया और सिमरनजीत सिंह मान द्वारा प्रभु श्री राम की आरती की गई।

आज की जिला में महर्षि विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांग कर जंगलों में राक्षसों का नाश करवाया और अपना हवन यज्ञ पूर्ण किया। उसके पश्चात ऋषि विश्वामित्र राम और लक्ष्मण को लेकर जनकपुरी चले गए जहां पर सीता स्वयंवर चल रहा था वहां पर प्रभु श्री राम ने धनुष पर चिला चढ़ाने के लिए जैसे ही शब्द उसको उठाया वह टूट गया इस प्रकार राजा जनक की प्रतिज्ञा पूरी हुई और उन्होंने अपनी पुत्री सीता का विवाह प्रभु श्री राम के साथ कर दिया।  

इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरिंदर शर्मा, मुख्य कन्वीनर राजेश सूरी,  महासचिव राजेंद्र वर्मा, वित्त सचिव पुलकित सूरी, मुख्य सलाहकार विशम्बर दास, उपाध्यक्ष मोती लाल पूरी, मंगल सिंह, निर्देशक पवन लूंबा, सह निर्देशक हरदीप बावा, सचिव भूपेंद्र सिंह, मुनीश कुमार, संदीप महाजन, तनुज महाजन पैटर्न गुलशन लुंबा, कृष्ण दत्त शर्मा आदी उपस्थित थे। 

No comments