ब्यास का कहर जारी -- आंखों के सामने उजड़ते घर देखे नहीं जाते ...
- बेड़े से दो घरों का सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव बाउपुर मंड में बाढ़ आए आज 29वां दिन है। इसके बावजूद ब्यास दरया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जब ब्यास दरया में 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी तेज़ रफ़्तार से बह रहा था तब नुकसान कम हुआ, लेकिन अब ब्यास दरया का बदला हुआ रुख़ ज़्यादा मार करने लगा है। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा बनाया गया बेड़ा ही पीड़ित लोगों की उम्मीद पूरी कर रहा है। इस बेड़े में सामान रखने की क्षमता लगभग 25 टन है, जिससे घरों का सामान आसानी से बड़े पैमाने पर लादा जा रहा है।
पीड़ित लोगों का साथ देने के लिए आसपास के गाँवों के लोग डटकर खड़े हैं। नज़दीकी गाँव आहली खुर्द के गुरसेवक सिंह ने बताया कि आहली से आठ-दस लोग थे जिन्होंने पीड़ित परिवारों का सामान बेड़े में लादने और उतारने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पानी का बहाव तेज़ होने के कारण कई बार बेड़ा डोलने लगता है। इस समस्या के हल के लिए संत सीचेवाल की मोटरबोटें बड़े बेड़े को धक्का देकर पार करवाती हैं और उसे डोलने से बचाने में बहुत मददगार साबित हो रही हैं।
इस बेड़े को बनाने वाले मुख्य मिस्त्री वरिंदर सिंह खडूर ने बताया कि जब बेड़ा अपने मकसद को पूरा करता है तो उसके मन को बहुत तसल्ली मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्कशॉप में तो वह पिछले एक दशक से काम कर रहे हैं, लेकिन कभी बेड़ा नहीं बनाया था। बाढ़ के दौरान बेड़ों की आ रही कमी और ख़ासकर बड़े बेड़े की ज़रूरत को पूरा करने के लिए यह बेड़ा विकसित किया गया है। इस बेड़े की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही प्रशंसा ने भी हमारे हौसले बुलंद किए हैं।



















No comments