ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिले के 33 स्कूलों के लिए डीसी के आदेश .... ??

- जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से संबंधित 33 सरकारी स्कूल 10 सितंबर तक बंद   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

डीसी कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने जिले के 33 सरकारी प्राइमरी, हाई व मिडिल स्कूलों को अगले दो दिनों (9 से 10 सितंबर) तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह फैसला जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट और सिफारिशों के अनुसार बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।

डीसी अमित कुमार पांचाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग स्कूलों का आकलन करेगा और शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।  

उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों के लिए बंद रहने वाले 33 सरकारी स्कूलों में जीएचएस बाऊपुर जदीद, जीएमएस मंड इंदरपुर, जीएचएस अमृतपुर राजेवाल, जीएचएस लखवरियाह, जीएमएस बाजा, जीएचएस बुताला, जीएसएस चक्कोकी, जीएमएस मियानी बाकरपुर, जीएमएस हंबोवाल, जीएमएस मलकपुर, जीएमएस हुसैनपुर, जीएमएस भेंटां, जीएचएस काला संघियां गर्ल्स, एसपीएस चिरागवाला, एसपीएस कम्मेवाल, एसपीएस किशन सिंह वाला, एसपीएस कोठे काला सिंह, एसपीएस कोठे चेता सिंह, एसपीएस लखवरियाह, एसपीएस आहली खुर्द, एसपीएस बाऊपुर, एसपीएस नूरोवाल, एसपीएस मुल्लाकलां, एसपीएस मुकुटरामवाला, एसपीएस रणधीरपुर, एसपीएस खलवाड़ा, एसपीएस मेहलीगेट, एसपीएस जीटी रोड मेहटां, एसपीएस धकड़ा, एसपीएस कूकां, एसपीएस तलवंडी कूकां, एसपीएस मंड सरदार साहिब वाला और एसपीएस ताजपुर आदि स्कूल शामिल हैं। 

No comments