ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बारिश के बाद एक घर की छत गिरी, सारा सामान नष्ट ...

- पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार  

- प्रशासन ने फिलहाल राशन की किट मुहैया करवाई  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

9

कपूरथला के सीनपूरा मोहल्ला क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश के बाद देर रात एक घर की छत गिर गई। जिसके मलबे के नीचे दबकर सारा सामान नष्ट हो गया। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वही पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 

मोहल्ला सीनपुरा वासी पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि रविवार को सुभे काफी बारिश हुई थी। जिसके बाद तेज़ धुप निकल आई। इसी के चलते देर रात उनके मकान में पिछले कमरे की छत गिर गई। जिस घटना में कमरे में पड़ा सारा सामान छत के मलबे के नीचे दबकर नष्ट हो गया है।  

पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि उस समय कमरे में कोई नहीं था, इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन कमरे में पड़ा हज़ारो रूपये का समान मलबे के नीचे दबकर नष्ट ही गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से DC कपूरथला ने पीड़ित परिवार को राशन की किट मुहैया करवाई गई है ,जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चीनी, दाल तथा छोटी कुकिंग आयल की बोतल व अन्य मौजूद है। 

No comments