कपूरथला के आहली में टूटे बांध का पानी रोकने के लिए रिंगबांध तैयार ....
- पंजाब भर से पहुँच रही हैं मिट्टी से भरी ट्रालियाँ, अस्थाई बांध पानी घटने पर बनेगा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
सुल्तानपुर लोधी मंड क्षेत्र में गाँव आहली खुर्द के पास लगभग पौना किलोमीटर लंबे टूटे अस्थायी बांध को आज कुछ ही घंटों में रिंग बांध बनाकर बंद कर दिया गया। यह रिंग बांध लोगों के सामूहिक सहयोग से तैयार हुआ। इस बांध के टूटने से मंड क्षेत्र में लगभग 25 से 30 हजार एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई थी। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने आज दोपहर बाद रिंग बांध बनाने की शुरुआत की थी। रिंग बांध बनने से ब्यास दरया का पानी खेतों में जाने से रुक गया है।
गाँव आहली कलां के सरपंच शमशेर सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को आहली खुर्द के पास यह अस्थायी बांध टूट गया था। इसे बचाने के लिए इलाके के लोग जुलाई से ही कड़ी मेहनत कर रहे थे। जब 24 अगस्त की सुबह यह बांध टूटा तो उसे बचाने में लगे किसानों की आँखों से आंसू निकल पड़े। बांध टूटने का वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि पंजाब ही नहीं बल्कि दुनिया भर से संवेदनाओं के संदेश आने लगे और लोग बिना इंतजार किए मिट्टी से भरी ट्रालियाँ लाकर बांध को बंद करने में जुट गए। गाँव आहली कलां के गुरुद्वारा साहिब के पास बड़े स्तर पर मिट्टी एकत्रित की गई थी।
शमशेर सिंह और जत्थेदार रणजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल रिंग बांध तैयार हो गया है। अस्थायी बांध का निर्माण पानी घटने पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी ज़िक्र किया कि इससे पहले बाउपुर के बांध को भी संगत के सहयोग से पूरा किया गया था। इस पाड़ तक पहुँचने के लिए अस्थायी बांध को मजबूत किया गया और रास्तों पर मिट्टी डालकर पहुँचने का रास्ता आसान बनाया गया।
गौरतलब है कि इस बांध के निर्माण में संप्रदाय दल बाबा बिधीचंद जी के प्रमुख सेवादार संत अवतार सिंह जी, बाबा सुखा सिंह जी सरहाली साहिब और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल जी की अगुवाई में आहली कलां, आहली खुर्द समेत मंड क्षेत्र के अन्य गाँवों की संगत ने सक्रिय भूमिका निभाई।
No comments