श्री राम लीला धर्म कमेटी मस्जिद चौंक दवारा झंडे की रस्म ....
- नायब तहसीलदार राजीव खोसला ने पूजा करवाकर झंडा किया स्थापित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
श्री राम लीला धर्म कमेटी मस्जिद चौंक कपूरथला की और से झंडे की रस्म राजेंद्र कौड़ा की अध्यक्षता में करवाई गई। जिसमे नायब तहसीलदार राजीव खोसला ने मुख्य अतिथि के रूप उपस्तिथ होकर विधिवत पूजा अर्चना करवाई गई।
इस अवसर पर अशोक गुप्ता कैशियर, नरेश गुप्ता, श्याम लाल, परमिंदर गुप्ता, पवन शर्मा, राजकुमार, कर्ण, बब्बू आयुष खोसला और रामयश मौजूद थे। वहीँ इस अवसर पर अंकुश अरोड़ा भी अपने साथियों सहित झंडे की रस्म में शामिल हुए।
नरेश गुप्ता और कमेटी के समूह सदस्यों ने बताया कि रामलीला 23 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मस्जिद चौंक रामलीला ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जायगा।
No comments