देवी तालाब के मैदान में नारद मोह नाटक का मंचन ....
- नारद जी क्रोधित होकर भगवान विष्णु को दिया श्राप
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
श्री प्रताप धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी की तरफ से आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलीला के पावन पर्व पर नारदमोह नाटक का मंचन किया गया। जिसका शुभारंभ सभा के उपाध्यक्ष मोतीलाल पुरी ने अपने कर कमरों द्वारा किया।
आज की रामलीला में दिखाया गया की नारद को अपनी तपस्या पर अभिमान हो गया था और इस अभिमान को तोड़ने व अपने भक्तों के कल्याण लिए भगवान विष्णु ने अपनी माया से एक नगरी बसाकर शिलनिधि को उसका राजा बनाया और और उसकी बेटी के स्वयंबर में ख़ुद राजकुमार बन कर उससे शादी रचाई।
जिससे नाराज करोगे तो उठ नारद जी क्रोधित हो उठे और भगवान विष्णु को श्राप दे दिया कि जिस प्रकार आपने मुझे स्त्री से दूर रखा उसी प्रकार आप भी स्त्री वियोग में दर दर भटकेंगे।
इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरिंदर शर्मा, मुख्य कन्वीनर राजेश सूरी, महासचिव राजेंद्र वर्मा, वित्त सचिव पुलकित सूरी, मुख्य सलाहकार विशम्बर दास, उपाध्यक्ष मोती लाल पूरी, मंगल सिंह, निर्देशक पवन लूंबा, सह निर्देशक हरदीप बावा, सचिव भूपेंद्र सिंह, मुनीश कुमार, संदीप महाजन, तनुज महाजन पैटर्न गुलशन लुंबा, कृष्ण दत्त शर्मा आदी उपस्थित थे।
No comments