ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में विवाहिता की संदिघ्ध हालातो में मौत, 4 ससुरालिओ पर FIR ....

- मायके पक्ष ने मारपीट करने और जबरन जहरीली दवा पिलाने का लगाया आरोप  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव रावलपिंडी में एक विवाहिता की संदिघ्ध हालातो में मौत होने की खबर है। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि पति सहित 4 ससुरालिओ ने मिलकर उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उसको जबरदस्ती जहरीली दवाई भी पिलाई है। हालात बिगड़ने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। और गत दिवस डीएमसी में बेटी की मौत हो गई है। 

इसकी पुष्टि थाना रावलपिंडी SHO मेजर सिंह ने करते हुए बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवग्रह में रखवा दिया है। वहीँ विवाहिता के पिता के बयान पर पति, चाची सास, ननद और जेठानी पर हत्या के आरोप में FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दूसरी तरफ मायके पक्ष ने बताया कि जब तक आरोपिओ की गिरफ़्तारी नहीं होती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जायगा। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुरजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह वासी शामनगर फगवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी मुस्कान (22 वर्ष) की शादी 5 अप्रैल 2023 को सनी कुमार पुत्र शिंदरपाल वासी गांव रावलपिंडी के साथ हुई थी। मुस्कान के कोई औलाद भी नहीं है।  

21 सितंबर को सुबह लगभग 11 बजे उन्हें सूचना मिली के मुस्कान के पति सनी कुमार, ननद सिमरन, चाची सास मंजू और जेठानी गुरप्रीत कौर सभी वासी रावलपिंडी ने मिलकर उनकी बेटी मुस्कान के साथ मारपीट की और फिर जबरदस्ती उसको जहरीली दवाई पिलाई। जिस कारण मुस्कान की तबियत बिगड़ गई। मुस्कान को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जालंधर रेफर कर दिया गया।  

गत दिवस जालंधर के निजी अस्पतल के डॉक्टर ने मुस्कान की तबीयत गंभीर होने के चलते डीएमसी लुधियाना में रेफर कर दिया। डीएमसी लेजाने पर वहां तैनात में डॉक्टर ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया।  

थाना रावलपिंडी SHO मेजर सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता की शिकायत पर पति सनी कुमार, ननद सिमर, चाची सास मंजू तथा जेठानी गुरप्रीत कौर के खिलाफ हत्या के आरोप में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

No comments