कपूरथला में साइबर ठगी गैंग मामले में और एक आरोपी काबू, 2.05 करोड बरामद ...
- कपूरथला और लुधियाना पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर थाना डिवीज़न 3 के क्षेत्र से दबोचा
- USA बेस्ड सॉफ्टवेयर से विदेशी लोगों को बनाते थे टारगेट, प्रतिदिन 20000 डॉलर की करते थे ठगी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में काल सेंटर की आड़ में चल रहे साइबर ठगी गैंग के बड़े मामले में आज एक आरोपी को लुधियाना से काबू किया है। सूत्रों की माने तो उक्त आरोपी से पुलिस टीम ने 2 करोड़ 5 लाख रुपए की बरामदगी भी की है। इसकी पुष्टि करते हुए SSP कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि काबू किए आरोपी से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी अहम खुलासे होने के असार है।
बता दे कि 19 सितम्बर की सुबह सवेरे साइबर थाना और फगवाड़ा पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर कॉल सेंटर की आड़ में चल रहे बड़े साइबर धोखाधड़ी के गैंग का खुलासा किया था। जिसमे 6 महिलाओं सहित 38 आरोपिओ को काबू कर FIR भी दर्ज की गई थी। आरोपिओ से 40 लैपटॉप 67 मोबाइल और 10 लाख कैश बरामद हुआ था। इस बड़े गेंग के लोग अमेरिका कनाडा में लोगो से पॉपअप भेज कर उनके डिवाइस हक कर प्रतिदिन लगभग 20000 डॉलर की ठगी करते थे। कपूरथला पुलिस ने आरोपिओ को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया था।
सूत्रों की माने तो इसी पूछताछ के बाद आरोपिओ की निशानदेही पर आज लुधियाना से आरोपी पवन कुमार पुत्र कानी राम निवासी बेरासर, जिला बीकानेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन को कपूरथला और लुधियाना पुलिस के सहयोग से किया है। आरोपी को लुधियाना के डिवीजन नंबर 3 के क्षेत्र से काबू किया गया। और आरोपी से ₹2 करोड़ 5 लाख नकद की महत्वपूर्ण बरामदगी की है।
No comments