ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक बंद घर को चोरो ने बनाया निशाना, लाखो के गहने चोरी, FIR दर्ज ...

- परिवार सहित अमृतसर में धार्मिक स्थल पर गए थे माथा टेकने, वापिस आकर देखा तो कमरों के ताले टूटे हुए  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव धालीवाल बेट में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर लाखो रुपए के सोने के गहने चोरी कर फरार हो गए। जब घर के मालिक को चोरी का पता चला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना ढिलवां पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे जाँच शुरू कर दी है। 

जानकारी अनुसार मोहन सिंह वासी गांव धालीवाल बेट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसके तीन बच्चे है। बेटा जसकमलवीर सिंह व करनवीर सिंह कनाडा गए हुए है। जबकि घर में वह अपनी पत्नी व छोटे बेटे तरनवीर सिंह के साथ रहता है।  

गत दिवस सुबह करीब 04 बजे वह परिवार सहित श्री हरमदिंर साहिब अमृतसर में माथा टेकने गए हुए थे। जब दोपहर साढ़े 12 बजे वापिस घर लौटे तो देखा कि घर के बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था। जब वह घर के अंदर गए तो खिड़की टूटी हुई थी। कमरों के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। जब सामान की जांच की तो घर से सोने के गहने चोरी थे।  

उन्होंने अपने तौर पर चोरों की काफी तलाश की। मगर कोई सुराग नहीं मिला। अब उन्हें पता चला है कि उसके घर से देवा व कृष्णा वासी रेलवे कालोनी सामने पानी वाली टैंकी रइयां अमृतसर ने गहने चोरी किए है। उसने तुरंत इसकी शिकायत थाना ढिलवां पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

No comments