ब्रेकिंग न्यूज़

किसानों ने डेरा ब्यास के खिलाफ खोला मोर्चा ....

- कपूरथला में डीसी कार्यालय का किया घेराव  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब में ब्यास नदी के प्रभाव से प्रभावित किसानों ने डेरा ब्यास के खिलाफ आज से मोर्चा खोल दिया है। किसानों का आरोप है कि डेरा ब्यास द्वारा नदी के प्रवाह से छेड़छाड़ के कारण नदी ने अपना मार्ग बदल लिया, जिससे किसानों की हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई हैं और सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में डूब गई है।    

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रोष जताते हुए कपूरथला के DC कार्यालय का घेराव किया और डीसी कार्यालय के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। 

धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद प्रशासन कार्रवाई में देरी कर रहा है। किसानों ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से बातचीत में यह मुद्दा उठाया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।  

No comments