ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गद्दा फैक्ट्री में कल से फोरेंसिक जाँच, 5.63 लाख लीटर पानी से आग हुई शांत, ...

- आग में कर्मी के फंसे होने पर संशय बरक़रार, परिजनों का दावा फैक्ट्री में ही था उनका बेटा 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव नूरपुर दोनां में गद्दा फैक्ट्री की आग आज भी सुलगती रही और शाम तक रेस्क्यू ओपरेशन जारी रहा है। वहीँ कल से दिन-रात मशक्कत कर 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी लाने के लिए दौड़ती रहीं और करीब 5.63 लाख लीटर पानी की खपत के बाद फैक्ट्री में लगी आग शांत हुई है। वहीँ दूसरी तरफ कर्मी अश्वनी कुमार के होने या न होने पर संशय अभी भी बरकरार है। उसके परिजन अभी भी दावा कर रहे है कि वह 8 बजे फैक्ट्री में गया था। और आग लगने के बाद बाहर नहीं आया। 

बता दे कि गांव नूरपुर दोनां में गद्दा फैक्ट्री की आग पर काबू पाने के लिए कल देर रात प्रयास जारी रहा, और आज सुबह फैक्ट्री की बैकसाइड प्लांट की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश फायर ब्रिगेड ने शुरू कर दी। फायर ब्रिगेड की कपूरथला, जालंधर, नकोदर, आरसीएफ, सुल्तानपुर लोधी व करतारपुर की गाड़ियों रात दिन पानी भरकर लाती रही और 44 फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। शुक्रवार सुबह 10 बजे से फिर आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी एहतियातन फैक्ट्री के बाहर खड़ी रही, जोकि आज शाम करीब 5 बजे रेस्क्यू समाप्त होने पर वापिस फायर कार्यालय पहुंच गई।  

सहायक मंडल फायर अफसर जसवंत सिंह, फायर अफसर हरप्रीत सिंह व फायरमैन गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह से शुक्रवार तक करीब 125 बार गाड़ियां पानी भरकर लाई गई। जिससे करीब 5.63 लाख लीटर पानी की खपत से आग पर काबू पाया जा सका। 

वहीँ थाना सदर SHO प्रभजोत कौर के अनुसार अब रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। जिसके बाद फैक्ट्री में केमिकल की वजह से दुर्गन्ध भी काफी हैं। फैक्ट्री मालिक को आफिस में रखा सामान बाहर निकालने के लिए बोला गया है, जिससे पुलिस की जांच शुरू हो सके। वहीं डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने कहा कि शनिवार से फोरेंसिक टीमें जांच का दौर शुरू करेंगी। फोरेंसिक की रिपोर्ट में हर सवाल का जवाब मिल जाएगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

दूसरी तरफ फैक्ट्री में गांव बिशनपुर जट्टां के अश्विनी कुमार उर्फ रवि के फंसे होने का दावा करते हुए रवि की पत्नी राजविंदर कौर, दोनों बेटियां 11 वर्षीय गुरलीन कौर, 10 वर्षीय मनवीर कौर और 8 वर्षीय बेटे को साथ लेकर गांववासी और रिश्तेदारों के साथ फैक्ट्री के बाहर धरना दिया। परिवार ने फैक्ट्री के रोड पर टेढ़ी करके ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर रोड जाम कर दिया। परिवार ने गांववासियों के साथ 2 घंटे तक रोड जाम रखकर प्रदर्शन किया। 

रवि की पत्नी राजविंदर कौर ने रोते हुए कहा कि उसका पति अंदर ही था, खुद उसके ससुर अमरजीत ने गुरुवार को उसके आने पर हाजिरी लगाई थी। वह पहली मंजिल पर प्लांट के पास काम कर रहा था, जोकि आग लगने पर बाहर नहीं निकल सका है।  

वहीँ परिजनों दवारा किये जा रहे प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह, चौकी इंचार्ज साइंस सिटी ASI पूरनचंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री मालिकों को बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना हटवाया।  

डीएसपी दीपकरण सिंह के अनुसार परिवार ने शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने काम शुरू कर दिया। फैक्ट्री की जांच शुरू करने के साथ-साथ इस शिकायत के आधार भी तफ्तीश की जाएगी। परिवार के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी नहीं होगी। 

No comments