ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब विधानसभा में बाढ़ स्पेशल सेशन --- केंद्र के 1600 करोड़ पर हुई चर्चा ....

विपक्ष नेता बाजवा बोले --अब यह रंगला पंजाब नहीं बल्कि कंगला पंजाब  

खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब    

पंजाब विधानसभा में बाढ़ स्पेशल सेशन में सिंचाई मंत्री बरिंदर गोयल ने बाढ़ को लेकर प्रस्ताव पेश किया। जिसमें PM नरेंद्र मोदी की घोषित 1600 करोड़ रुपए में से टोकन मनी तक न आने के लिए PMO कार्यालय की निंदा की। इसके अलावा 20 हजार करोड़ की मदद का प्रस्ताव भी पेश किया। 

इस विषय पर बोलते हुए विपक्षी दल कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पूछा कि केंद्र व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 12 हजार करोड़ पंजाब सरकार के पास पड़ा हुआ है। CM मान और वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि 1500 करोड़ है। सदन को बताया जाए कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे या मुख्यमंत्री। इसके बारे में पंजाब को मौजूदा हालत की सच्चाई बताई जानी चाहिए। बाजवा ने यह भी कहा कि जिस दिन PM आए, उस दिन CM मान अस्पताल में लेट गए।  

उन्होंने कहा कि पूरा पंजाब डुबा दिया। अब यह रंगला पंजाब नहीं बल्कि कंगला पंजाब बना दिया। बाजवा ने कहा कि बाढ़ की पूरी जांच होनी चाहिए। इससे पहले सिंचाई मंत्री इस्तीफा दें और सिंचाई विभाग के सचिव कृष्ण कुमार को सस्पेंड किया जाए। 

बाजवा ने कहा कि CM कहते थे कि किसानों को 20 हजार मुआवजा बिना गिरदावरी देंगे। तीस हजार बाद में देंगे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं दिया। CM बकरी और मुर्गी के पैसे देने का दावा करते थे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। 

बाजवा ने कहा कि यह पूरे मोदी स्टाइल में काम करते है। कोरोना के समय प्रधानमंत्री PM रिलीफ फंड के लिए जो तरीका निकाला था। वही अब चीफ मिनिस्टर राहत फंड में पैसे नहीं मांग रहे है, ताकि कोई आरटीआई में जवाब न देना पड़े। इसको लेकर सदन में हंगामा हो गया। बाजवा को जवाब देते हुए वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि कांग्रेस BJP के एजेंट की तरह काम कर रही है, जो फंड न देने की बात कह रही है।  

No comments