रेल कोच फैक्ट्री कॉलोनी के घरो में घुसा बरसात का पानी ....
- घरो में रखा सारा समान पानी से हुआ ख़राब, कई बार प्रशासन से कहने के बाद भी कोई हल नहीं
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण RCF के आवासीय मकानो में बरसात का पानी घुस गया है। जिस से लोगों के घरो में रखा सारा समान पानी से ख़राब हो गया है। और कर्मिओ का काफी नुकसान हुआ है।
RCF कर्मिओ ने कहा कि इन हालातो से RCF प्रशासन की कारगुजारी पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। क्योंकि RCFEU की तरफ से प्रशासन को कई बार लिखित सूचना भी दी गई। और प्रशासन से हुई मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए मांग की गई कि यहां के ड्रेनेज सिस्टम को सही किया जाए।
क्योंकि ड्रेनेज सिस्टम के जाम होने के कारण ही पानी रूक जाता है नीचले मकानों में पानी घुस जाता है परंतु प्रशासन इसको सही करने में विफल रहा और आज आरसीएफ कॉलोनी के लगभग 100 मकानो में बरसात का पानी आ गया। जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ हालांकि जान - माल की कोई क्षति नहीं हुई है।
RCFEU (आरसीएफ ईम्प्लॉइज यूनियन) के महासचिव सरवजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ सभी मकानों के सर्वेक्षण किया और लोगों को राहत कार्य पहुंचने के लिए मदद की। और प्रशासन से यह मांग की है कि जल्द से जल्द यहां का ड्रेनेज सिस्टम सही किया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से कर्मचारियों को दोबारा सामना न करना पड़े।



















No comments