कपूरथला के गांव कम्मेवाल और बाघूवाल में पुनर्वास के प्रयास युद्धस्तर पर ...
- SDM इरविन कौर लोगों के घर-घर जाकर जान रही हालात
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब-डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित गांव कम्मेवाल और बाघूवाल में लोगों के पुनर्वास के लिए प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं तथा प्रशासन की टीमें दिन-रात पुनर्वास करवाने में जुटी हुई हैं। इसकी जानकारी देते हुए DC अमित कुमार पंचाल ने बताया कि कपूरथला सब-डिवीजन के बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग तथा पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें लगातार जांच कर रही हैं।
DC ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। डॉक्टरों द्वारा कम्मेवाल और बाघूवाल में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। लोगों को गंदे पानी और मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारियों जैसे डायरिया, डेंगू, त्वचा रोग आदि से बचाव के लिए जागरूक किया गया और दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं। इसके साथ ही पशुपालन विभाग की टीमें लोगों के मवेशियों का इलाज करने के साथ-साथ दवाइयों का वितरण भी कर रही हैं।
SDM कपूरथला मेजर इरविन कौर द्वारा लोगों के घर-घर जाकर उनसे बातचीत की गई और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग भी करवाई जा रही है।



















No comments