कपूरथला माडर्न जेल में सर्च ऑपरेशन --- 32 ग्राम मिला नशीला पदार्थ ....
- कमरा नंबर 10 की तलाशी में बाथरूम से मिले मोमी लिफाफा में था नशीला पदार्थ
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में हवालातिओ और कैदिओ दवारा प्रतिबंधित सामान के उपयोग को रोकने के मंतव्य से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिस दौरान वार्ड 9 के कमरा 10 की तलाशी में बाथरूम के रोशनदान से एक लिफाफा मिला, जिसमें 32 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना कोतवाली SHO हरिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार जेल के सहायक सुपरीडेंट सतपाल सिंह ने जेल गार्ड और CRPF टीम सहित विभ्भिन्न बेरको में तलाशी अभियान चलाया गया। इस सर्च दौरान वार्ड 9 के कमरा 10 की चेकिंग में कमरा 10 के बाथरूम में बने रोशनदान से एक मोमी लिफाफा बरामद हुआ। बरामद लिफाफे की जांच में 32 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।
जेल अधिकारियों ने बरामद लिफाफा कब्जे में लेकर थाना कोतवाली को कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया। कोतवाली के SHO हरिंदर सिंह ने बताया कि जेल अधिकारिओ की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



















No comments