कपूरथला में बारिश के चलते 80 वर्ष पुरानी इमारत गिरी ...
- पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप, जानी नुकसान नहीं
- पावर कॉम विभाग की टीम मौके पर सप्लाई बहाल करने के लिए कर रही काम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते आज सुबह मोहल्ला कासाबाँ में एक 80 वर्ष पुरानी इमारत गिर गई। जिस घटना में इमारत का मालवा बिजली की तारों में पर गिरने से पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ पावर कॉम विभाग के सिटी -2 SDO अपनी टीम सहित मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर क्षेत्र की पॉवर सप्लाई बहाल करने के लिए काम कर रहे है। जिसकी पुष्टि SDO 2 दविंदर कुमार मिश्रा ने भी की है।
मिली जानकारी अनुसार कपूरथला के व्यस्ततम क्षेत्र मोहल्ला कासाबाँ में सुबह सवेरे एक 80 वर्ष पुरानी इमारत गिर गई। बताया जा रहा है कि उक्त इमारत में कोई नहीं रहता है और ईमारत के मालिक गुजरात के किसी शहर में रहते है। घटना के समय क्षेत्र की एक महिला इमारत के पास से गुजर रही थी लेकिन उसका बचाव हो गया।
महिला नरिंदर कौर ने बताया कि जब वह सुबह उक्त ईमारत के सामने से गुजर रही थी तो पहले दो-चार ईंटें गिरी, लेकिन जब वह थोड़ा सा आगे निकली तो अचानक ईमारत गिर गई। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि वह बाल बाल बच गई।
वहीं दूसरी तरफ घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इमारत का मालवा नजदीक से गुजर रही बिजली की तारों पर गिरने से तारे टूट गई। और पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। जिसको बहाल करने के लिए PSPCL विभाग के एसडीओ दविंदर मिश्रा की टीम इमारत का मालवा हटाकर क्षेत्र की सप्लाई बहाल करने के लिए काम कर रही है।
गौरतलब है कि रियासती शहर कपूरथला में कई ऐसी इमारते हैं, जोकि खस्ताहाल हैं और उनमें कोई नहीं रहता, लेकिन ऐसी इमारतेइस बारिश के दिनों में कभी भी बड़ी घट्न को अंजाम दे सकती है। लोगों की प्रशासन से मांग है कि निगम ऐसी इमारतों पर उचित कार्रवाई करे।



















No comments