ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब की भट्टी बरामद, FIR दर्ज ....

- 720 लीटर लाहन, 49 बोतल अवैध शराब, 51000 ML अवैध शराब, ड्रम और भट्ठी भी बरामद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में अवैध शराब के खिलाफ चलाई मुहीम में गांव जार्जपुर में आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी का भारी मात्रा में अवैध शराब, लाहन, शराब से भरे ड्रम और शराब की भट्टी बरामद कर 7 तस्करो के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हालाँकि पुलिस टीम ने इस दौरान 3 आरोपिओ को काबू किया है जबकि 4 आरोपी मौके से फरार हो गए है। इसकी पुष्टि करते हुए SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि मोके फरारसे  हुए आरोपिओ को जल्द काबू कर लिया जायगा।  

वही एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि छापेमारी दौरान बरामद की गई अवैध शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ जहाँ बाढ़ के हालातो में पीड़ित लोग उबरने का प्रयास कर रहे है, वहीं अवैध शराब तस्कर नकली शराब बनाकर धड़ल्ले से कारोबार चला रहे है। जिनके खिलाफ विभाग की कार्यवाही जारी है। 

कपूरथला आबकारी अधिकारी सुखजीत सिंह चहल ने बताया कि आबकारी विभाग के उच्च अधिकारिओ के दिशा-निर्देशों पर जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक्साइस इंस्पेक्टर जतिंदरपाल सिंह और सिमरनप्रीत सिंह ने सुल्तानपुर लोधी SHO सोनमदीप कौर की टीम ने गांव जार्जपुर में छापेमारी की और शराब तस्करो के ठिकानो पर 10 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।  

इस दौरान सयुक्त टीम को मौके से 720 लीटर लाहन, 49 बोतल अवैध शराब और 51000 ML अवैध शराब, ड्रम और शराब बनाने वाली भट्ठी बरामद की। और बरामद किए सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। और 7 आरोपी शराब तस्करो के खिलाफ FIR दर्ज कर 3 आरोपिओ को काबू किया गया। जबकि 4 आरोपी मौके से फरार हो गए है।   

SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान तस्कर साहबी पुत्र मोहन लाल, अमरजीत सिंह पुत्र जंग सिंह, केशा पुत्र कश्मीरा को काबू किया गया है। जबकि आरोपी शिंदरपाल सिंह पुत्र दरशु, सत्तू उर्फ ​​सतपाल सिंह पुत्र दरशु, बलबीर सिंह उर्फ ​​बीरा पुत्र मुंशी और जीत सिंह पुत्र दरशु फरार है। जिनको जल्द काबू कर लिए जायगा।  

No comments